Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

अगर आपकी हथेली में भी बनती है M जैसी आकृति तो ये खबर आपके लिए ही है,जरूर पढ़े

loading...
http://68.media.tumblr.com/183b81b103ac6f2de2eec08a2d3a63d8/tumblr_inline_odm8cypUM01rueuwp_500.png

 आज हम आपको विशेष तरह की रेखाओं से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे हैं-


क्या आपकी हथेली में बनी भाग्य की रेखाएं मिलकर अंग्रेजी अल्फाबेट M का आकार लेती हैं? अगर हाँ तो समझ लीजिये कि आप बहुत भाग्यशाली हैं और ईश्वर ने आप पर विशेष कृपा की है.
अगर आपकी हथेली पर M की आकृति बनती है तो इसका मतलब है आप में नेतृत्व की अपार क्षमता और सम्भावनायें हैं. जिनके जिनकी रेखाएं ऐसा आकर लेती हैं वो एक अच्छे लीडर साबित होते हैं. ऐसे लोगों में इंट्यूइशन पावर अपेक्षाकृत ज़्यादा होती है.

अच्छे लीडर होने की वजह से ऐसे लोग ज्यादातर पत्रकारिता, लेखन और शिक्षण से जुड़े क्षेत्रों का चुनाव करते हैं. और इन्हीं क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं. साथ ही उनमें किसी बिज़नेस समूह का लीडर बनने की क्षमता भी होती है. इसका सीधा मतलब यह होता है कि ऐसे लोग अच्छा भाग्य लेकर पैदा होते हैं.
ये लोग अपना रास्ता खुद बनाते हैं, वो दूसरों का अनुसरण नहीं करते क्योंकि उन्हें खुद पर ज्यादा भरोसा होता है. ये लोग समाज को कुछ ना कुछ देकर ही इस दुनिया से जाते हैं. ऐसे लोगों सालों तक याद किये जाते हैं.

Comments