सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आ चुकीं आयशा टाकिया इन दिनों
फिल्मों में अपने कमबैक और लिप सर्जरी को लेकर काफी चर्चा में हैं।
दरअसल हाल ही में आयशा कैफे एंड बार 145 के लॉन्च पर पहुंची थीं, जहां
उनका अलग ही लुक सामने आया। सर्जरी के बाद आयशा का चेहरा काफी बिगड़ा हुआ
दिखा। बता दें कि आयशा अपकमिंग मूवी ‘बोरीवली का ब्रूसली’ में काम कर रही
हैं।
आयशा उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट
कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया है। जब आयशा ने डेब्यू किया था, तब की
फोटो और अभी की फोटो देखकर पता चलता है कि सर्जरी के जरिए उन्होंने कैसे
ब्रेस्ट साइज बढ़ाया।
वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब सर्जरी की वजह से किसी एक्ट्रेस का
चेहरा बिगड़ा हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामने सामने आ चुके हैं। इस पैकेज
में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनका फेस लिप
सर्जरी के बाद और बदसूरत हो गया।
2013 में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कोइना ने अपनी सर्जरी और उसके
साइड इफेक्ट्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा था कि, “सर्जरी के बाद
मेरी हड्डियां फूलने लगी थी। डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा था कि
अब दवा और दुआ ही काम करेगी। उस दौरान मैं घर पर थी। हालांकि, मैं लोगों से
छुप नहीं रही थी लेकिन उन्होंने मेरे बारे में बुरा कहना और लिखना शुरू कर
दिया था।”
loading...
Comments
Post a Comment