Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

कालका में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मंदिर




loading...


रविवार की सुबह कालका में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मंदिर और शिवालिक की तलहटी में लगभग 10 किलोमीटर की सैर. प्रकृति के सानिध्य में जो आनंद और सुकून है वो कहीं और नहीं. मॉर्निगं वाक को एक आदत बनायें और तनाव के साथ साथ अनेक रोगों से मुक्ति पाएं. जय हो

Credit: Anup Kumar, Kalka

Comments