जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी - आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri)

  जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी । तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को । उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै । रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी । सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती । कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती । धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे । मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी । आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों । बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता, भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप...

News

इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के लिए उल्टी साइकिल चलते है ये भाई साहब !!!!

Sukhdev Singh (born on April 2, 1970) of Mohali, Punjab, has been performing backward pedaling by sitting on the handle of the bicycle since 1990 and while practicing he covers nearly 50 kms daily.



1 मार्च की शाम को चंडीगढ़ की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला । जिसे देख कर सड़क पर चलने वालों के होश उड़ गए । सेक्टर 35 किसान भवन की और से ट्रिब्यून रोड पर जाते हुए मैंने देख में व्यक्ति साइकिल के हैंडल पर बैठ कर साइकिल, साइकिल को उल्टी दिशा मैं चला रहा था ।जिस देख कर सभी अस्चर्या चकित हो जाते। में भी अपना कैमरा निकल और कुछ दुर्लभ तस्वीर क्लिक कर ली। जिन्हे देख कर आप को भी बहुत आनंद आएगा । आइये सलाम करते है इनके इस जज्बे को और कामना करते है की ये आपने लक्ष्य को प्राप्त करे





loading...

Comments