जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी - आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri)

  जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी । तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को । उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै । रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी । सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती । कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती । धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे । मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी । आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों । बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता, भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप...

News

Laila O Laila गाने पर इस Hot लड़की का Dance देख कर Sunny Leone भी हैरान रह जाएगी



आज के दौर में हमने देखा है social media एक ऐसा platform बन चुका है, जहां लोग अपना talent दिखा सकते है। ऐसे में हमने देखा है social media बहुत से लोग popular हो गए है और बहुत से लोग इसी में लगे रहते है। लेकिन success सबको नहीं मिलती जिसका talent सबसे अनोखा हो वही popular होता है। आज हम आपको ऐसे ही dance video दिखाने जा रहे है, जिसमे एक बड़ी हॉट लड़की Laila O Laila गाने पर बड़े ही hot अंदाज़ में dance कर रही। यह dance video social media पर बहुत viral हो रहा है। इस dance video को अब तक social media पर लाखो लोग देख चुके है। आप भी इस dance video को पसंद करेंगे।


Desi Mujra :*
Posted by Tara Media on Sunday, March 26, 2017



loading...

Comments