यूँही तुम मुझ से बात करती हो, या कोई प्यार का इरादा है
अदायें दिल की जानता ही नहीं, मेरा हमदम भी कितना सादा है
रोज आती हो तुम खयालों में, जिंदगी में भी मेंरी आ जाओ
बीत जाये ना ये सवालों में, इस जवानी पे कुछ तरस खाओ
हाल-ए -दिल समझो सनम, कहेंगे मुंह से ना हम
हमारी भी कोई मर्यादा है
भोलेपन में है वफा की खुशबू, तुझ पे सब कुछ ना क्यों लूटाऊ मैं
मेरा बेताब दिल ये कहता है, तेरे साये से लिपट जाऊं मैं
मुझ से मेल तेरा, ना हो एक खेल तेरा
ये करम मुझ पे कुछ ज्यादा है
बन गयी हो मेरी सदा के लिए, या मुझे यूँही तुम बनाती हो
कही बाहों में ना भर लूँ तुमको, क्यों मेरे हौसले बढाती हो
हौसले और करो, पास आते ना डरो
दिल ना तोड़ेंगे अपना वादा है
#rajeshdahiya यूँही तुम मुझ से बात करती हो (सच्चा झूठा -१९७०)
गीतकार : इंदिवर,
गायक : लता - रफी,
संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी
loading...
Comments
Post a Comment