Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

तुम जगती आँखों में भी आजाओ किसी दिन खाव्बों में मुलाक़ात हुआ करती है अक्सर


तुम जगती आँखों में भी आजाओ किसी दिन, खाव्बों में मुलाक़ात हुआ करती है अक्सर

जब खुदा ने तुझे बनाया होगा,
एक आधा 🍷 जाम तो उसने भी लगाया होगा,
ऐसे ही नशीली नहीं तेरी आँखे,
जाम का कुछ असर तो तेरे में भी आया होगा....

Comments