Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

आया मेरा हरा- भरा सावन 🙏पं उपेन्द्र भट्ट


पं उपेन्द्र भट्ट
 -------------------------------
आया मेरा 
         हरा- भरा सावन 
हर जगह है हरयाली 
हर जगह ताजी हवा
इस मौसम को देते हैं 
पशु- पक्षी भी दुआ
हर डाली पर पत्ते
हर कोनें पर हरी  घास
इसी की वजह से
बना है ये महीन सबका खास
नदी नालों की आवज 
दुर- दुर तक आती है
जमीन को पानी की 
कमी पूरी कर जाती है
शिव भक्त हो जाते हैं 
अपनी भक्ति में मस्त
सावन के सोमवार को
भीड़ होती है जबरदस्त
हे मेरे सावन सबको 
    झूला झुलाना
इन खुशी के पलों में अपनों
    की याद दिलाना
हर माँ बाप की कदर कराना
हर एक के दिल मे उनके लिए
     जगह बनाना 
उनकी हर मेहनत को
     सफल बनाना
दुर ही सही पर उनकी
 दुआ  बनाए रखना
हे मेरे हरे- भरे सावन. ..🌴🌱🌿🍀🌾💐🌺🌸🌼🌻🥀🌹🌷🎋🍃🍂🍁🍄🙏🙏पं उपेन्द्र भट्ट

Comments