Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

सेक्टर 38 चंडीगढ़ लाइट पॉइंट पर ट्रक ने साईकिल सवार को मारी टक्कर

चंडीगढ़ में साइकल ट्रैक होने के बावजूद साईकल मैन रोड पर चलती है, कुछ साईकल चालक ऐसे है जो साईकल पथ का प्रयोग न कर, अपनी जान जोखिम में डाल के मैन रोड पर अपनी साईकल चलते है और हादसे का शिकार हो जाते है| इसी लापरवाही का कारण है यह घटना| साइकल सवार का पता नहीं क्या हुआ है... काश वो सुरक्षित हो.... परन्तु साईकल की हालत देख कर कोई भी अनुमान लगा सकता है... की क्या हुआ होगा.... सो सभी साइकल चालको से विनती है की जहाँ तक हो सके साइकल पथ का प्रयोग करें.. ये आप के हित के लिए है....






Comments