Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

सज-धज कर रैंप वॉक कर रही थीं रानू मंडल, सोशल मीडिया पर हो गई Memes की बरसात...देखें Video






View this post on Instagram

A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर-बसर करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) एक वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. रानू मंडल का एक और गाना 'आशिकी में तेरी (Ashiqui Mai Teri)' रिलीज हुआ, इस सॉन्ग को फैन्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हाल ही में, रानू मंडल (Ranu Mondal Video) एक कार्यक्रम के लिए सज-धज कर पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने रैंप वॉक भी किया. रानू मंडल का ये अंदाज देख वहां मौजदू हर कोई हैरान हो गया. लेकिन अब रानू मंडल को अपने मेकअप और स्टाइल के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन को लेकर अब इंटरनेट पर मीम बन रहे हैं और लोग उनके मेकअप का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Comments