एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 6वां जीटीए कप ताइक्वाडों चैम्पियनशिप आयोजित


एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 6वां जीटीए कप ताइक्वाडों चैम्पियनशिप आयोजित
खेल चाहे जो भी हो व्यक्ति को अनुशासन सिखाता है और उनमें आत्मविश्वास को जगाता है: मास्टर शिव राज घर्ति

मुख्य बिंदू
  • चैम्पियनशिप के दूसरे दिन खिलाडिय़ों में जोश व दम दोगुणा, किया उत्साहपूर्ण प्रदर्शन
  • चैम्पियनशिप में विजेता रहे खिलाडिय़ों को मेडल देकर किया सम्मानित, चैलेंज कप में विजेताओं को 1 लाख रूपये की कुल राशि की वितरित 
  •  प्रेजैंटेशन सेरामनी के दौरान ताईक्वांडों के खिलाडिय़ों ने फ्लैशमोब के जरिये दिया म्यूजिकल मार्शल आर्ट्स की बेशुमार प्रस्तुति

चंडीगढ़ 1 दिसम्बर 2019
एमराल्ड मार्शल आर्टस द्वारा दो दिवसीय 6वां जीटीए कप ताइक्वाडों चैम्पियनशिप का आयोजन सेक्टर 9 स्थित कार्मल कॉवेंट स्कूल में किया गया। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के 4 से 17 आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया। 

चैम्पियनशिप के उपरांत एवार्ड सेरामनी का आयोजन किया गया जिसमें चैम्पियनशिप में अव्वल रहे खिलाडिय़ों को 5 डैन ब्लैक बैल्ट मास्टर शिव राज घर्ति व दूसरी डैन ब्लैक बैल्ट कविता राय ने गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।  इतना ही नही चैम्पियनशिप में चैलेंज कप में विजेता रहे खिलाडिय़ों को कुल एक लाख रूपये की धनराशि से नवाजा गया।
चैम्पियनशिप व पुरस्कार समारोह से पूर्व एमराल्ड मार्शल आर्ट  के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने समारोह का आगाज  स्टेज पर फ्लैश मोब के साथ किया जिसमें उन्होंने म्यूजिक के साथ मार्शल आर्ट की बखूबी प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब प्रशंसा बटौरी। 

मास्टर शिव राज घर्ति व कविता राय ने इस अवसर पर कहा कि ताइक्वाडों चैम्पियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 600 प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया। यह चैम्पियनशिप 3 श्रेणियों में आयोजित की गई जिसमें क्योरू गी, पूमसे, गियोकप्पा (ब्रेकिंग) शामिल थी। जिसमें खिलाडिय़ों को उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि एमराल्ड मार्शल आटर््स द्वारा इस तरह के पिछले 5 वर्षो से आयोजन करवा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करवाता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप से उन्हें लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। चैम्पियनशिप का उदेश्य युवा व प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच प्रदान कराना था। उन्होंने कहा कि खेल चाहे जो भी हो व्यक्ति को अनुशासन सिखाता है और उनमें आत्मविश्वास को जगाता है जिससे वे समाज में एक जिम्मेदार व्यक्ति बनकर उभरता है।

विभिन्न श्रेणियों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के परिणाम इस प्रकार हैं।
अंडर 4 से 7 आयु वर्ग (पीवी कटैगिरी में)लडकियों में अराध्य सिंह ने गोल्ड, आभया ने सिल्वर, रिहा ने कांस्य पदक जीता, इसी वर्ग में लडकों में अहान चुघ ने गोल्ड, कपिष सचदेवा ने सिल्वर तथा अराध्य भंडारी ने कांस्य पदक हासिल किया।

सब जूनियर कैटेगिरी में अंडर 8 से 11 आयु वर्ग में लड़कियों में प्रयगया समा ने गोल्ड, अनिका ठाकूर ने सिल्वर, अदा बेदी ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में लडक़ो में अर्नव बंसल ने गोल्ड, सुदीप बरोटिआ ने सिल्वर, संभव कोहली ने कांस्य पदक हासिल किया। 

वहीं चैलेंज कप चैम्यिनशिप में दोनो वर्गो (लडक़ा व लडक़ी) के खिलाडियों में आयोजित करवाई गई जिसमें काशवी जसवाल ने सब जूनियर कैटेगिरी में तथा लडके वर्ग (पीवी कैटेगिरी) विवान सांगवान ने चैलेंज कप चैम्पियनशिप जीता।










Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe