16 नहीं अब 24 डिग्री पर चलेगा आपके घर का AC, सरकार ने बदले नियम

इस साल से एयर कंडीशनर का तापमान फिक्स हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद सभी कंपनियों ने एसी का डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री फिक्स रहेगा। नया नियम जनवरी से लागू हो चुका है।

 

 नई दिल्ली
इस साल जब आप गर्मी में नया एयर कंडीशनर (एसी) खरीदेंगे तो वह 24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शुरू होगा। सभी कंपनियों के सभी तरीकों के एसी (AC) में डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट रहेगा। तापमान को 24 डिग्री से ज्यादा और कम किया जा सकता है। ऊर्जा मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक नए साल में नई सेटिंग के साथ ही एसी बनेंगे। सभी ब्रैंड के स्टार रेटिंग वाले एसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। नए नियम 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुके हैं। 

बिजली बचत के नियम तय करने वाली एजेंसी ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने सरकार के साथ मिलकर रूम एसी के लिए एनर्जी परफॉरमेंस स्टैंडर्ड तय किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी ब्रैंड्स और सभी प्रकार के स्टार रेटिंग वाले रूम एसी में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर रहेगा। इसमें एक से पांच स्टार वाले विंडो के साथ स्प्लिट एसी भी शामिल हैं।

कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी

बीईई ने एसी के लिए 2006 में स्टार लेबलिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था। जिसे 12 जनवरी 2009 में लागू किया गया था। इसके बाद 2015 में एसी के इनवर्टर के लिए स्टार लेबल शुरू किए गए। यह जनवरी, 2018 में लागू हुआ। स्टार लेबलिंग शुरू होने से 2017-18 में ही 4.6 अरब यूनिट ऊर्जा की बचत हुआ। साथ ही 3.8 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक दुनिया में एसी की सबसे ज्यादा मांग भारत से होगी। रिपोर्ट के मुताबिक एसी की खरीद में 4206% की बढ़ोत्तरी होगी।

आपका फायदा
एसी को अगर 24-25 डिग्री तापमान पर चलाया जाता है, तो उससे बिजली बिल में अच्छी खासी बचत हो सकती है। एक डिग्री तापमान बढ़ाने से कुल बिजली खपत में 6 फीसदी कमी आती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe