चंडीगढ़ में 67 पहुंची पीड़ितों की संख्या, सभी काॅलोनियां सील

 बापूधाम से 7 और सेक्टर-38से एक केस
चंडीगढ़, चंडीगढ़ शहर का बापूधाम अब कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट बन गया है और लगातार यहां केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जहां कुल 14 केस आए और चंडीगढ़ में संख्या 60 हो गई। वहीं बुधवार सुबह 9 बजे आई रिपोर्ट में बापूधाम के रहने वाले कुल 7 लोगों और एक सेक्टर-38 से पाॅजिटिव आ गई। जिससे यह संख्या बढ़कर 67 हो गई है। लगातार बढ़ रहे इस ग्राफ ने चंडीगढ़ के अधिकारियों को परेशान कर रखा है और अब शहर की सारी कॉलोनिया सील करने के लिए रणनिती तैयार की जा रही है ताकि किसी भी हाल में यह वायरस कम्यूनिटी में सप्रेड न हो सके। अब तक बापूधाम की चेन से ही करीब 15 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
वहीं सेक्टर 29 की सब्जी मंडी में बापूधाम के रहने वाले सभी वेंडरों की सक्रीनिंग हो रही है। बताया गया कि अधिकांश तौर पर बापूधाम निवासी वेंडरों को सब्जी की बिक्री से रोक ही दिया गया है।

Comments

Latest News

सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: !! sachidananda rupaya

तू लाख भुला कर देख मुझे मैं फिर भी याद आऊंगा तू पानी पी पी के थक जाएगी मैं हिचकी बन बन के सताऊंगा

10,000 BC (2008) (In Hindi)