जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी - आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri)

  जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी । तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को । उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै । रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी । सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती । कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती । धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे । मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी । आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों । बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता, भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप...

News

Tribute to Rishi Kapoor: आज कल याद कुछ और रहता नहीं - नगीना




आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
याद आने से पहले चले आईये
और फिर जाइये जान जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपनी आँखों में मुझको बसा लीजिये
अपने दिल में मेरा घर बना दीजिये
क्या करूँ दिल कहीं और लगता नहीं
प्यार में आपसे दिल लगाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद


इश्क के मैंने कितने फ़साने सुने
इश्क के मैंने कितने फ़साने सुने
हुस्न के कितने किस्से पुराने सुने
ऐसा लड़ते हैं फिर इस तरह टूट कर
प्यार हमने किया एक जमाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद

आपका नाम दिल से निकलता नहीं
आपका नाम दिल से निकलता नहीं
दिल्लगी में कोई जोर चलता नहीं
दिल्लगी में कोई जोर चलता नहीं
आपको भूल जाने की कोशिश भी की
और तड़पा हूँ मैं भूल जाने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद
आज कल याद कुछ और रहता नहीं
एक बस आपकी याद आने के बाद.

Comments