शनिवार को हिमाचल में 26 कोरोना पेशेंट, 1433 केस एक्टिव



शिमला-सुरजीत कुमार हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस लगातार आ रहे है। आज यानि को कुल 26 नए मामले आए हैं। नए मामलों में हमीरपुर में 14, शिमला में 6, चंबा 3 और बिलासपुर में 3 मामले आए हैं। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5661 हो गई है।

इनमें 1433 एक्टिव मामले हैं जबकि अब तक 4153 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 31 की प्रदेश में मौत हो चुकी है और 52 मरीज माइग्रेट हो गए।  सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों में चार-चार दिन के दो नवजात शिशु भी शामिल हैं।

दूसरी ओर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नाहन में एक और स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह स्टाफ नर्स भी 22 अगस्त को ऑर्थो वार्ड में पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आई थी। इससे पहले वीरवार देर रात आई रिपोर्ट में यहां की एक अन्य स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe