सुखना लेक का जलस्तर खतरे के पार पहुँचने पर खोले फ्लड गेट

 


लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने सुखना लेक का जलस्तर 1163 फ़ीट के खतरे के निशाँ को भी पार कर दिया जिसके कारण सुखना के फ्लड गेट खोलने पड़े। करीब सुबह तीन बजे सुखना का जलस्तर काफी बढ़ गया और फ्लड गेट खोलने पर आसपास के कई क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी भर गया।

फ्लड गेट खुलते ही किशनगढ़, खुड्डा लाहौरा, आईटी पार्क और बलटाना स्थित क्षेत्र के लोगो को काफी नुकसान झेलना पड़ा। जलस्तर बढ़ने पर बलटाना पार्क के पास गंदा नाला भरे जाने पर बलटाना का पार्क, पुलिस चौकी और आसपास का कुछ क्षेत्र पानी में डूब गया।



सूखना लेक का फ्लड गेट खुलते ही लोग सहम गये। बलटाना पार्क के बाहर खड़ी गाड़ियाँ भी पानी में तैरती नज़र आयी और आसपास क्षेत्र के कुछ लोग अपना सामान इकठा कर पैदल ही चलते दिखाई दिये। जिसको देखते हुए आसपास के लोग इकठा हो गये।

इस से पहले सितम्बर 2018 में फ्लड गेट खोले गए थे। दस साल पहले यानि 2008 में भी भारी बारिश के चलते सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने पड़े थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe