Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

चंडीगढ़ में अनलॉक-4 को लेकर नया आर्डर जारी


चंडीगढ़ । चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने  होटल व रेस्टोरेंट्स को लिकर बार खोलने की परमिशन दे दी है। अब नाइट कर्फ्यू भी चंडीगढ़ में हटा दिया गया है। अब किसी के देर रात तक बाहर आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। पंजाब राजभवन में कोविड-19 वार रूम मीटिंग में प्रशासक ने अधिकारियों से चर्चा के बाद अनलॉक 4 के तहत आर्डर जारी किए हैं।  एक सितंबर से  आर्डर लागू हो जाएंगे। अभी मार्केट में ओड इवन सिस्टम पहले की तरह जारी रहेगा। इसी सप्ताह शुक्रवार को इस पर फैसला लिया जाएगा। सुखना लेक पर वीकेंड पाबंदी अभी जारी रहेगी इस पर भी आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा।

Comments