कुत्ते की वफादारी से मालिक की कैसे बची जान


 


जयपुर। कहते हैं कि जानवर से ज्यादा वफादार इंसान भी नहीं होता है ऐसा कई बार बार सामने भी आया है, कभी हकीकत में तो कभी फिल्मों में यह सब दिखाया भी गया है लेकिन जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक कुत्ते ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर अपने मालिक की जान बचाई है।
 
कहने और सुनने में जितना आपको अजीब और हैरान करने वाला लगे उतना ही बड़ा सच है कि जोधपुर के चौपासनी इलाके में रहने वाले साउंड व्यवसायी अनिल पंवार के घर पर अचानक कोबरा सांप आ गया। जिसकी भनक अनिल पंवार को नहीं लगी मगर उनके घर में ग्रेट डेन नस्ल के डोरा व गब्बर नामक कुत्ते को लग गई, पहले तो दोनों कुत्ते जोर-जोर से भोंकने लगे लेकिन अनिल पंवार ने यही सोचा कि यदि कोई आया होगा तो बैल बजा देगा और वैसे भी कुत्तों में भौंकने की आदत होती है। कुछ देर बाद जब अनिल पंवार ने अपने कमरे के बाहर देखा कि कोबरा सांप के दो टुकड़े किए हुए पड़े हैं और वह लहूलुहान हालत में है।


सीसीटीवी फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम:
यह सारा नजारा देखते ही सीधे अनिल पंवार ने अपने पालतू कुत्तों को आवाज लगाई और दूसरे परिसर में जाकर देखा तो वहां डोरा नामक कुत्ता मौत के मुंह में जा चुका था मुंह में से आए झाग सारी दास्तान बता रहे थे। पूरे परिवार के सदस्यों ने विधि विधान से इस कुत्ते का अंतिम संस्कार किया। बाद में जब घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो माजरा सामने आया कि बहुत देर तक उनके दोनों कुतों गब्बर और डोरा ने  कोबरा के साथ संघर्ष किया और बाद में आखिरकार सांप को मार गिराया और उसी दौरान जहर की पोटली के मुंह में आ जाने के कारण डोरा की जान चली गई। अनिल पंवार और उनका पूरा परिवार सदमे में है उनको लंबे समय से कुत्तों को पालने का शौक है मगर परिवार का कोई सदस्य जान बचाते हुए इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाए तो जो इस परिवार पर गुजर रही है वह शब्दों में भी विवेचित नहीं की जा सकती।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe