मोर्नी हिल्स-टिक्कर ताल, हरियाणा टूरिज्म पंचकूला

 

बहुत सुन रखा था मोर्नी हिल्स के बारे में, तो मेरा भी बहुत मन था वहां जाने का, मुझे पहाड़ों मुझे पहाड़ देखना बहुत पसंद है, तो हमने कुछ दोस्तों के साथ सुबह का प्लान बनाया| हमें अपने टू व्हीलर्स पर मॉर्निंग घूमने निकल जाए चंडीगढ़ से इसकी दूरी 45 किलोमीटर है सुबह-सुबह टू व्हीलर्स पर जाने का मजा ही कुछ और है रास्ते में हरे-भरे पहाड़ों, पेड़-पौधों, हरियाली और उगते सूरज को देख कर मन बहुत खुश हो गया मोनी की सुंदरता उसके पहाड़ और हरियाली है, मोरनी हिल्स की जान है हरियाणा टूरिज्म पंचकूला का टिक्कर ताल यह एक झील है, जो पहाड़ों के बीच बीच है यहां लेक व्यू प्वाइंट सबसे खास है जहां पहाड़ों और  लेक दोनों का बहुत अच्छा है, यहां काफी शांति और सुकून है, यहां रेस्टोरेंट्स रहने के लिए रिसोर्ट वोटिंग के भी ऑप्शन है यदि आप पहाड़ों के व्यू देखने प्रकृतिक प्रेमी है और कम समय में वीकेंड प्लान कर रहे हैं तो यहां जरूर जाएं


स्टोरी: मनसा राम













Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe