Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

डॉन बोस्को नव जीवन सोसाइटी चंडीगढ़ स्कूल बैग वितरित - Don Bosco Navjeevan Society

 


पाषर्द माननीय श्री अनिल कुमार दुबे जी के साथ मैडम शारदा रानी जी

आज दिनांक 23 नवंबर को डॉन बोस्को नव जीवन सोसाइटी चंडीगढ़ की ओर से मैडम शारदा रानी जी की अगुवाई में एक कार्यक्रम वार्ड नं 24, विकास नगर, मौली जागरां, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमे स्थानीय पाषर्द माननीय श्री अनिल कुमार दुबे जी के द्वारा 30 स्कूल बैग मानोस स्कूल के विद्यार्थियों में वितरित किये गए, इस उपलक्ष्य में डॉन बोस्को नव जीवन सोसाइटी चंडीगढ़ के श्री डेविड ओर सुश्री सुषमा जी भी उपस्थित थे।

Comments