सर्दियों के दिनों में ठंड से बचाव तो जरूरी है ही साथ ही हर कोई अपने स्टाइल और लुक को ही मेनटेन करके रखना चाहता है। इसके लिए आपको एक एेसी जगह से शॉपिंग करने की जरूरत है जहां से आप सर्दियों के ट्रेंडी आउटफिट चुन सकें। सेक्टर-17 (डी) में स्थित बंसल सलैक्शन (फुलकारी हाउस) आपके लिए विंटर लेटेस्ट क्लेकशन लेकर आएं हैं जिसमें कार्डिगन, कुल्लू शॉल, वूलन कुर्ता, वूलन सूट, लेडीज़ लॉन्ग कोट शामिल है। वहीं जेंट्स की क्लेकशन में स्वेटर, मोदी जैकिट की भरपूर रेंज लेकर आएं हैं। बंसल सलैक्शन (फुलकारी हाउस) के ओनर अंकुर बंसल का कहना है कि हमारी कोशिश हमेशा कस्टमर के लिए ऐसा कुछ लाने की रहती है जो आपको ट्राइसिटी में कहीं दूसरी जगह ना मिले। यहां पर हर आइटम की कीमत बहुत वाजिब होने के बावजूद क्वालिटी और डिजाइन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। इसके साथ यहां पर सभी वूलन आइटम पर भारी छूट दी जा रही है।लेडीज वेयर की क्लेक्शन के साथ-साथ आपको यहां पर जेंट्स वेयर की भी कंपलीट क्लेक्शन मिलेगी।
एक्सक्लूसिव अट्रैक्शन:-
पार्टी वियर सूट्स की भरपूर रेंज।
- वूलन कुर्तियों व कूल्लू शॉल की लेटेस्ट कलेक्शन-
- कोट पेंट, ब्लेज़र व मोदी जैकिट की एक्सक्लूसिव कलेक्शन
- जेंट्स वूलन शर्ट की लेटेस्ट वैराइटी
फोन नंः 9815800576
Comments
Post a Comment