Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन अवेयरनेस ड्राइव: ऑटो, टैक्सी व बस चालकों को किया जागरूक: Chandigarh Traffic Police, Don Bosco Navjeevan Society, 24, Chandigarh,

 ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन अवेयरनेस ड्राइव: ऑटो, टैक्सी व बस चालकों को किया जागरूक











चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता ड्राइव के अंतर्गत आज बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करवाया गया।ट्रिब्यून चौक पर आयोजित जागरूकता अभियान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से चलाया गया। यह जागरूकता अभियान डी एस पी ट्रैफिक हरजीत की सुपरविजन में आयोजित किया गया था।इसमे डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चों ने भी सहयोग दिया और एक लघु नाटिका के माध्यम से चालकों को न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि इंसानी जिंदगी कितनी कीमती है, इससे भी अवगत करवाया गया।इस मौके बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित पूर्ण विवरण हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रिंटेड मटेरियल भी बांटा गया। बस टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को ट्रेफिक्स लाइट्स, ज़ेबरा लाइट्स और लेन सिस्टम सहित अन्य सड़क नियमो के बारे में भी जानकारी दी गई।
वहीं इस मौके डी एस पी ट्रैफिक हरजीत कौर, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला सहित डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चों और उपस्थित अन्य सभी  ने सड़क सुरक्षा नियमो का भली भांति पालन करने और लोगों से भी बखूबी पालन करवाने की भी प्रतिज्ञा ली।

Comments