संत कबीर फाउंडेशन के स्पेशल बच्चों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आयोजित किए रंगारंग कार्यक्रम, बटौरी प्रशंसा
शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का पालन पोषण बड़ों से भी अधिक जिम्मेदारी भरा: रेनू कक्कड़
मोहाली 24 जनवरी 2021: सामाजिक व कल्याणकारी कार्यो मे संलिप्त संत कबीर फाउंडेशन, मोहाली द्वारा स्टार ऑफ ट्राइसिटी ग्रुप के सहयोग से 72वें गणतंत्र दिवस फेस 7 स्थित पार्क 2 में संत कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष रेनू कक्कड़ के नेतृत्व में शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर समाज सेवी, भारतीय इंकलाब दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अंबिका ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीन कुमार तथा को-ओपरेटिव बैंक के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने शिरकत की जिनका फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू कक्कड़ ने फूलों के गुलदस्ते तथा शॉप देकर सम्मानित कर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ स्टार ऑफ ट्राईसिटी ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति अरोड़ा व अन्यों में सीमा ठाकूर, प्रिया नौटियाल, खशुबू जैन, पावनी ढींघरा शिवम ढींघरा और यश गंभीर मनिंदर कौर भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम की शुरूआत दिव्यांग बच्चों ने गणेश वंदना से की जिसकी प्ले बैक सिंगर सुरभि कक्कड़ थी। इस अवसर पर दिव्यांगों ने चेहरे पर तिरंगे का चित्र बनाया हुआ था और अपने अपने हाथों में तिरंगा पकड़ा हुआ था जो कि बेहद उत्साहवर्धक था। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों ने अपना अपना परिचय भी दिया और देश भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया और जय हिन्द के जयकारे लगाये। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों ने स्टेज पर अपना परिचय भी दिया इस अवसर पर संत कबीर फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगों के बीच ड्राईंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें उन्होंने अपना पूरा उत्साह दिखाया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का थीम तिरंगे में तीनों रंगों को भरना था जिन्हें उन्होंने बखूबी भरा। दिव्यांगों द्वारा बनाई गई ड्राईंग मुख्यअतिथियों द्वारा सरहाना की गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रेनू कक्कड़ ने बताया कि फाउंडेशन शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों के हित में कार्य कर रही है तथा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करवाती रहती है ताकि दिव्यांगों को कुछ नया सीखने को मिले। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के भरसक प्रयास के फलस्वरूप दिव्यांग बच्चों में पहले से ज्यादा परिवर्तन देखने का मिला है जिसके लिए वे अपनी टीम के प्रयासों की सरहाना करती हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के पालन पोषण में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है उनके साथ हर समय शारीरिक रूप से साथ रहने की जरूरत होती है ऐसे बच्चों की देखभाल बड़ों से भी अधिक जिम्मेदारी भरा काम है।
कक्कड़ ने बताया कि फाउंडेशन का उदेश्य ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास भरना और आत्मनिर्भर बनाना रहा है जिसमें उन्हें कुछ मामलों में सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चें समाज का हिस्सा हैं उन्हें हीन भावना की नजर से नही देखना चाहिए। उन्होनें यह भी बताया कि फाउंडेशन विभिन्न प्रकार के सामाजिक व कल्याणकारी कार्यों में भी संलिप्त है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न एनजीओ समाजसेवियों व दानियों से अपील की कि वे फाउंडेशन की सहायता के लिए आगे आये और इस महान कार्य को आगे ले जाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर स्टार ऑफ ट्राइसिटी ग्रुप प्रीति अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा इन बच्चों की देखभाल बड़े ही तरीके से की जा रही है जो कि सरहानीय है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए प्र्रवीन कुमार तथा अमरजीत सिंह ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगो के लिए किये गये कार्य सरहानीय है वे फाउंडेशन की हर संभव सहायता के सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में विशेष अतिथि द्वारा दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अंत राष्टीय गान से किया गया।
Comments
Post a Comment