मैढ़ राजपूत समाज से जुड़े हर व्यक्ति के भले के लिए काम करेंगे : महिंदर सिंह
चण्डीगढ़ : मैढ़ राजपूत सभा के चुनाव में प्रधान पद के लिए हाथ आजमा रहे
महिंदर सिंह ने सभा के सदस्यों से चुनाव अभियान के दौरान वादा किया कि वे
यदि जीते तो समूह सदस्यों एवं मैढ़ राजपूत समाज से जुड़े हर व्यक्ति के भले
के लिए काम करेंगे तथा समाज में एकता और भाईचारे की लहर व जागृति लाएंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी टीम को मौका दिया जाता है तो एक ऐसा
माहौल बनाया जाएगा जहां हर सदस्य को उचित सम्मान दिया जाएगा एवम उसको पूरे
आदर सहित अपनी बात रखने को अवसर मिलेगा। इसके अलावा मैढ़ राजपूत समाज की
आन, बान और शान को गरिमा के साथ पुनर्जीवित करने की हर संभव कोशिश करेंगे।
ईर्ष्या या नीचा दिखाने की जैसी प्रवृति को कोई जगह ही नहीं होगी क्योंकि
हमारा मुख्य ध्यान सर्वांगीण विकास होगा।
पेशे से व्यवसायी महिंदर सिंह सावन ज्वेलर्स के मालिक हैं व पढ़े लिखे
उम्मीदवार हैं। वे एमए (इकोनॉमिक्स), एलएलबी, डी. फिल इन गांधियन फिलोसॉफी
हैं। उनके पास अभी कुछ माह से सभा के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार था जिसके
दौरान उन्होंने मैढ़ राजपूत भवन का उत्तम तरीक़े से नवीकरण कराया।
मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के चुनाव 21 फरवरी को होने जा रहे हैं। चुनाव डॉ.
ओपी वर्मा की अध्यक्षता में बनी चुनाव समिति की देख रेख में से. 24 स्थित
मैढ़ राजपूत भवन में होंगे जिसमें हरबंस लाल, संदीप वर्मा, रविन्दर वर्मा,
सुरेश वर्मा व शिवम वर्मा शामिल हैं। प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में
महेन्दर सिंह व राकेश कुमार एडवोकेट तथा वित सचिव के लिए योगेश वर्मा व
सोनी मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए निर्विरोध चयन हो चुका है। डॉ. ओपी
वर्मा ने बताया कि सभा के 470 सदस्य सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान
कर सकेंगे तथा आठ बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment