आई एच आर ओ ने पंजाब की टीम की घोषणा की हरमिंदर सिंह पन्नू पंजाब यूनिट के अध्यक्ष नियुक्त: International human rights organization IHRO, Chandigarh

 आई एच आर ओ ने पंजाब की टीम की घोषणा की हरमिंदर सिंह पन्नू पंजाब यूनिट के अध्यक्ष नियुक्त

















चंडीगढ़: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए पंजाब टीम की घोषणा की। एडवोकेट हरमिंदर सिंह पन्नू को पंजाब यूनिट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें ये नियुक्ति पत्र आर्गेनाइजेशन के नेशनल डायरेक्टर डॉक्टर राजेश कुमार ने चंडीगढ़ प्रेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सौंपा। इस अवसर पर आर्गेनाइजेशन के नेशनल एडवाइजर मनोज चंद्रा, नेशनल एडवाइजर तरुण के वर्मा और जनरल सेक्रेटरी (पंजाब व जे एन्ड के) जे पी बैंस सहित चीफ कंजर्वेटर फारेस्ट-पंजाब हर्ष के शर्मा, ब्रिगेडियर बी एस पन्नू, डॉक्टर तेजिंदर सिंह सिधु, रिटायर्ड डी एस पी जोबन सिंह, डी एस मलवई रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशन जज और जे पी बैंस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भी उपस्थित थे।
            नवनियुक्त प्रेसिडेंट अधिवक्ता हरमिंदर सिंह पन्नू ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मानवाधिकार को लेकर वो जनमानस को जागरूक करने के लिए यथासंभव प्रयासरत रहेंगे। एच एस पन्नू ने कहा कि इंटरनेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की नई टीम में मुझे अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। इसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं। मैं अपनी तरफ से अपने संगठन को शत प्रतिशत योगदान दूंगा, और संगठन के बनाए नियम कायदों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपना नैतिक दायित्वों का निर्वाहन करूंगा। मानवता के प्रति हमारा जो नैतिक फर्ज बनता है, उसको बिना किसी लालच और पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बिना निभाऊंग। ईश्वर ने यह मौका मुझे इस संगठन के साथ जुड़कर मानव सेवा का दिया है। उसके लिए मैं ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूं।
      नेशनल डायरेक्टर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक अगणित अधिकार है, जिनके बारे मानव अनभिज्ञ है। बाल श्रम, बाल भिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, बोलने की आज़ादी और लिखने की आज़ादी इत्यादि ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर मानव अधिकार दब से गए है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उनके 7 से 8 हज़ार तक वालंटियर है। संगठन के विस्तार और लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाने हेतु संगठन के सदस्यों द्वारा पुरजोर प्रयास जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Youtube Channel Image
Madangfx.com Subscribe To watch more Blogging Tutorials
Subscribe