Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

उत्तर भारत की सामाजिक संस्थान परिवर्तन ने चंडीगढ़ डिफेन्स अकैडमी को एप्रिसिएशन अवार्ड देकर किया सम्मानित: chandigarh defence academy, SCO 213, Sector 36-D, Sector 36, Chandigarh

उत्तर भारत की सामाजिक संस्थान परिवर्तन ने चंडीगढ़ डिफेन्स अकैडमी को एप्रिसिएशन अवार्ड देकर किया सम्मानित



चंडीगढ़ 3 मार्च : उत्तर भारत की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था परिवर्तन ने आज चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी को एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने गत वर्ष लगभग 30 पंजाब के युवा विद्यार्थियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी  में दाखिला दिलवाने में सफलता हासिल की । 
उत्तर भारत में  चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी सबसे बड़ी एनडीए की तैयारी करवाने का  संस्थान बनकर उभरी है ,बताया  परिवर्तन की फाउंडर डायरेक्टर रेणुका शर्मा ने;  मौका था रेणुका शर्मा द्वारा चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टरस को सम्मानित करने का ।
वह युवा  एन डी ए में दाखिले के इच्छुक   स्टूडेंट्स को  भारतीय सेना के गर्व का इतिहास बताकर उनको दिलों में प्रेरणा के बीज बोने की कोशिश में लगी थी  ताकि पंजाब के दसवीं पास छात्र  जी जान लगाकर  एन डी ए के माध्यम से  भारतीय सेना की सेवा कर पाएं । इस मौके चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टरस व परिवर्तन के पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स। का मार्गदर्शन भी किया ।
 

Chandigarh Defence Academy, 

SCO 213, Sector 36-D, Sector 36, Chandigarh

Comments