Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

मोक्ष धाम में स्थापित श्री महाकालेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक सम्पन विश्व कल्याण के निमित हवन भी करवाया : Moksh Dham Chandigarh

मोक्ष धाम में स्थापित श्री महाकालेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक सम्पन विश्व कल्याण के निमित हवन भी करवाया



चण्डीगढ़ : रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोक्ष धाम में स्थापित श्री महाकालेश्वर मंदिर में त्रिकालदर्शी सेवा दल द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर रूद्राभिषेक किया गया व मोक्ष धाम में ही स्थित यज्ञशाला में विश्व कल्याण के निमित हवन भी करवाया गया। इस मौके पर सेवा दल के प्रधान डीडी त्रिपाठी, त्रिकालदर्शी सेवा दल द्वारा संचालित मोक्ष धाम के प्रबंधक विमल झा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश व महिंदर, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपचंद यादव एवं सेवा दल के सदस्य ओम प्रकाश सिंह व भारत आदि मौजूद रहे।    


Comments