जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी - आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri)

  जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी । तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को । उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै । रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी । सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती । कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती । धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे । मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी । आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों । बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता, भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥ ॐ जय अम्बे गौरी..॥ भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप...

News

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की खूबसूरती, City Beautiful Chandigarh

 


 
बस यूं ही....
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की खूबसूरती सभी को भा जाती है। यहां का रहन सहन, स्वच्छता, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, म्यूजियम, शिक्षण संस्थान सभी अट्रेक्ट करते हैं। यहां का आर्किटेक्ट भी संसार में प्रसिद्ध है। दिल्ली के रास्ते जब आप जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचते हैं तो शहर का प्रतीक 'ओपन हैंड' आपका स्वागत करता है। कई सालों से उपेक्षित इस ओपन हैंड की ओर अब प्रशासन ने घ्यान देना शुरू कर दिया है। अब इस प्रतीक के आसपास रंगीन रोशनी का इंतज़ाम कर दिया है । यह प्रतीक रात को और भी सुंदर दिखता है। मेरा कैमरा इतना प्रभावी तो नहीं फिर भी कुछ यादगार पलों को समेटने में कामयाब रहा। आप भी रात को इस प्रतीक को देखना। अद्भुत है...मानो मेरी बात....

Comments

  1. Your blogs and every other content are thus interesting and helpful it makes me return back again.
    dallas web design agencies

    ReplyDelete

Post a Comment