भारतीय मानक ब्यूरो शहरवासियों को करेगी मानक चिन्ह के प्रति जागरूक: Bureau Of Indian Standards

भारतीय मानक ब्यूरो शहरवासियों को करेगी मानक चिन्ह के प्रति जागरूक


 


क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम 3.0 अभियान को दिखाई झंडी, किया रवाना

चंडीगढ़ 15 मार्च 2023: शहरवासियों को मानक चिन्हों के बारे में जागरूक करने के लिये के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा ने वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे पर आज सेक्टर 27 स्थित भारतीय मानक ब्यूरो से क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम 3.0 अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान को हरी झंडी भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा की स्टैंडर्ड्स प्रमोशन ऑफिसर अनुष्का श्रीवास्तव तथा सिटीजन्स अवेरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र वर्मा ने दिखाई।

इस अभियान में रोटरी क्लब और सीसीईटी कॉलेज, चंडीगढ़ के 50 से अधिक वालंटियर्स ने भाग ले रहे हैं जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में 25 घरों का दौरा करेंगे और उपभोक्ताओं के बीच उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ साथ मानक चिन्हों के बारे में बताएंगे।

इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा की स्टैंडर्ड्स प्रमोशन ऑफिसर अनुष्का श्रीवास्तव तथा सिटीजन्स अवेरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र ने एक विशेष सत्र पर वालंटियर्स को मानक महोत्सव की प्रासंगिकता के बारे में बताया। अनुष्का श्रीवास्तव ने सभी छात्रों और उपभोक्ताओं को मानक महोत्सव के तहत भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें विभिन्न बीआईएस गतिविधियों, बीआईएस केयर ऐप की विशेषताओं, अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत उत्पादों और उपभोक्ता फोकस मानकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वालंटियर्स आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और रजिस्ट्रेशन मार्क की सत्यता की जांच करने के लिए बीआईएस केयर ऐप की विभिन्न विशेषताओं से भी अवगत कराया और शहरवासियों को इसके प्रति जागरूक करवाने की वालंटियर्स से अपील की।

इस अवसर पर सुरिंदर वर्मा ने क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम के पीछे के उद्देश्य की भी सराहना की जो उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और मानकों के बारे में जागरूक करता है।

Comments

Latest News

सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: !! sachidananda rupaya

तू लाख भुला कर देख मुझे मैं फिर भी याद आऊंगा तू पानी पी पी के थक जाएगी मैं हिचकी बन बन के सताऊंगा

10,000 BC (2008) (In Hindi)