महिला एवं बालिका स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया: सुश्री शारदा रानी, कम्यूनिटी टीचर
दिनांक 3 अक्तूबर-2023 मंगलवार: विकास नगर, चण्डीगढ़ में सुश्री शारदा रानी, कम्यूनिटी टीचर के सौजन्य से महिला एवं बालिका स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुश्री पूनम ठाकर, हाइजिन, ट्रेनर ने महिलाओं से संबंधित रोगों एवं उनके निदान पर अपना विचार व्यक्त किए। सुश्री शारदा रानी कम्युनिटी टीचर ने बालिका एवं महिलाओं को हाइजिन संबंधी जानकारी दी तथा श्रीराम, योगा ट्रेनर ने योग द्वारा रोगों के निदान पर अपना विचार प्रकट किया तथा योगासन एवं योग क्रिया करके दिखलाया एवं प्रत्येक सप्ताह वह बच्चों को योगासन सिखायेगे। इस कार्यक्रम में लगभग व महिलाओ' बालक-बालिका तथा महिलाओं ने भाग लिया तथा स्वच्छता एवं, स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में बाजरा, रागी एवं सूजी से बने पोषक अल्पाहार वितरित किया गया
शारदा रानी कम्युनिटी टीचर विकास नगर, चण्डीगढ़
Comments
Post a Comment