स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के गद्दीनशीन होने के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ पुरी पीठ परिषद ने हिन्दू राष्ट्र के रूप में मनाया
चंडीगढ़:-ऋग्वेदीयपूर्वाम्नाय पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरू
शंकराचार्य अन्नतश्रीविभूषित स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज ने माघ
शुक्ल षष्ठी को शंकराचार्य पद ग्रहण किया था। इस दिवस को हिन्दू राष्ट्र के
रूप में मनाने के लिए पुरी पीठ परिषद चण्डीगढ़ द्वारा सनातन धर्म मन्दिर
सेक्टर 46 में दिनांक 15 फरवरी को सुबह 10 बजे रूद्राभिषेक का आयोजन किया
गया।
इस मौके पर मौजूद डॉक्टर अनु कांत गोयल ने कहा कि
शंकराचार्य जी के हिन्दू राष्ट्र की रचना होगी सुसंस्कृत, सुशिक्षित,
सुरक्षित, सम्पन्न, सेवा परायण, स्वस्थ्य और सर्वहितपरद समाज की संरचना
से।उन्होंने बताया कि उनका जीवन शंकराचार्य जी के प्रति पूरी निष्ठा से
समर्पित है ।रुद्राभिषेक में डॉक्टर साहब के परिवार के अलावा शंकराचार्य जी
के चण्डीगढ़ और पंजाब से आए सभी भक्त शामिल हुए जिनमें डी जी शर्मा, रमेश
भारद्वाज, एडवोकेट संदीप शर्मा, तिलक राज, संदीप नागौरी, रामपाल शर्मा व
एडवोकेट प्रदीप जुल्का विशिष्ट हैं । डॉक्टर्निकांत ने बताया कि शंकराचार्य
हिंदू राष्ट्र के संकल्प के प्रति पूरी तरह समर्पित है। रुद्राभिषेक में
शामिल सभी लोगों ने धन्यवाद किया और कहा कि इस पूजा में शामिल होकर वह
पुण्य के भागी बने।बाद में लंगर का आयोजन प्रभु कृपा तक हुआ।
Comments
Post a Comment