Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

ज़रूरतमंद कन्याओं का सामूहिक सरल विवाह समारोह

Chandigarh:भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ईस्ट-2 द्वारा 10 ज़रूरतमंद कन्याओं का सामूहिक सरल विवाह समारोह  चंडीगढ़ में  धूम धाम से करवाया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए  परिषद के संयोजक हरिबिलास गुप्ता ने बताया कि इस बार उन्होंने 15वां सामूहिक सरल विवाह करवाया। यह विवाह  सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 19 बी में 10 बजे से किया गया । 

परिषद अब तक 210 जोड़ों की शादी करवा चुकी है। 
 काया गलो सैलून की ऑनर रेनू चौहान की तरफ से सभी दुल्हनो का मुफ्त मे मेक-अप किया गया

Comments