Martyrdom of Sri Guru Tegh Bahadur

हिंदू धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से एक दिन पहले उन्हें डराने के लिए चांदनी चौंक में उनके सिख भाई मति दास जी को आरे से दो टुकड़े कर दिए गए,भाई सती दस जी को रुई में लपेट जिंदा जलाया गया, भाई दयाल जी को देग में उबाल कर शहीद किया गया। उनकी शहादत को बारम्बार प्रणाम 

News

डोली चाय वाला बंधा मालदीव में भी अपनी टी स्टाल लगा ली है

डोली चाय वाला नाम तो सुना होगा आपने भी बंधा मालदीव में भी अपनी टी स्टाल लगा ली है और इतना फेमस हो गया की इसको मिलियन लोग फोलो करते हैं इसके फेमस होने की वजह इसकी चाय हैं 🤔🤔या इसका चाय बनाने का स्टाइल है 🤔🤔

 


 

Comments